Thu. Oct 5th, 2023

Himachal Pradesh News : हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन की वजह से आई आपदा से लोगों का जीवन अस्त -पस्त हो गया हैं, इसलिए गृह मंत्रालय ने आपदा प्रभावित लोगों के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष से 200 करोड़ रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की हैं | 

इससे पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने 10 और 17 जुलाई हिमाचल प्रदेश को राज्य आपदा प्रतिक्रिया निधि के तहत 360 करोड़ रुपये की दो किस्तों में की धनराशी देनी की मंजूरी दी थी | 7 अगस्त को भारत सरकार ने पिछले बकाया का एनडीआरएफ से 189 करोड़ की धनराशी को भी हिमाचल प्रदेश को जारी कर दिया था |  

लेकिन आपदा से राज्य को अत्यधिक नुकसान हुआ हैं, जिसका असर लोगों के जीवन पर पड़ा है | राज्य के लोगों का जन जीवन अस्त-पस्त होने के कारण केंद्र सरकार लोगों की मदद के लिए आगे आ रही है | हिमाचल प्रदेश में आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए फिर से अमित शाह जी के नेतृत्व में गृह मंत्रालय 200 करोड़ रूपये की धनराशी हिमाचल प्रदेश सरकार को देनी की मंजूरी दे दी हैं | 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *