क्या आप जानना चाहते हैं की Gmail ID पर प्रोफाइल फोटो कैसे अपलोड किया जाता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में आपको बताने वाले है की आप अपनी जीमेल आईडी पर प्रोफाइल फोटो कैसे लगा सकते हैं। Gmail ID par Profile photo kaise lagaye. जीमेल आईडी पर प्रोफाइल फोटो लगाना उतना ही आसान है जितना की Facebook What’s app पर। जिस प्रकार आप Facebook What’s app पर प्रोफाइल फोटो अपलोड करते है ठीक उसी प्रकार आप जीमेल आईडी पर भी प्रोफाइल फोटो अपलोड कर सकते हैं।
जब आप जीमेल पर नई आईडी बनाते है तो वहां पर प्रोफाइल फोटो सेट करने का ऑप्शन आता है लेकिन ज्यादार लोग इसे खली छोड़ देते हैं अगर आपने अभी तक जीमेल आईडी पर प्रोफाइल फोटो अपलोड नहीं किया है और आप ब्राउज़र पर Gmail ID par profile photo kaise lagaye करे सर्च करते हुए यहां तक पहुंचे है तो ये खोज आपकी यहां आकर सार्थक हुए है
Gmail ID पर profile photo कैसे लगाए
मैं इस आर्टिकल में Step by step आपको बताने वाला हूँ की आप अपनी जीमेल आईडी में प्रोफाइल फोटो कैसे अपलोड/सेट कर सकते है तो इस आर्टिकल को आप पूरा पढ़िएगा जिससे की आपको कहीं और जाने की जरुरत न पढ़े। जीमेल आईडी पर प्रोफाइल फोटो अपलोड करना बहुत ही आसान है। आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से कुछ ही मिनटों में जीमेल आईडी पर प्रोफाइल फोटो अपलोड कर सकते हैं तो चलिए साथियों सीखते है step by step की Gmail ID पर प्रोफाइल फोटो कैसे अपलोड किया जाता है।
Step.1 सबसे पहले आप अपने मोबाइल के जीमेल एप्लीकेशन को ओपन करे | अगर आप अपने कंप्यूटर का यूज़ कर रहे है तो आप इस आर्टिकल को पढ़े click here वैसे दोनों का तरीका same है।
Step.2 एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आप सबसे पहले ऊपर दिखाई दे रही 3 थ्री लाइन पर क्लिक करे |
Step.3 3 थ्री लाइन पर क्लिक करने के बाद आपको setting का ऑप्शन ढूढ़ना है और उस पर क्लिक करना है।
Step.4 Setting पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपकी जीमेल आईडी दिखाई देगी जो भी आपके मोबाइल में है | अगर आपके मोबाइल में एक से अधिक जीमेल आईडी है तो आप जिस जीमेल आईडी का प्रोफाइल फोटो अपलोड करना चाहते हैं उस जीमेल आईडी को Select कर ले।
Step.5 उसके बाद आपको Manage Your Google Account पर क्लिक करना है।
Step.6 उसके बाद आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे लेकिन आपको पर्सनल इन्फो (Personal Info) वाले ऑप्शन पर जाना हैं
Step.7 पर्सनल इन्फो पर जाने के बाद आपको प्रोफाइल पिक (Profile photo) का ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है
Step.8 प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे Take Photo और choose photo आपको दोनों में से किसी एक पर क्लिक करना है
Step.9 उसके बाद आपके फोन की गैलरी ओपन हो जाएगी। आपकी गैलरी में जितने भी फोटो होंगे वो सब आपके सामने आ जाएंगे उसमें से आपको एक फोटो Select कर लेना है जिसे आप जीमेल आईडी का प्रोफाइल फोटो बनाना चाहते हो।
Step.10 फोटो सिलेक्ट करने के बाद एक पॉपअप खुलेगा जिसमें लिखा होगा की Set Profile Photo उस पर आपको क्लिक कर देना हैं
Step.11 प्रोफाइल फोटो को सेलेक्ट करने के बाद Save बटन (Set profile photo) पर क्लिक कर दे।
मुबारक हो आपको आप जीमेल आईडी पर फोटो लगाना सीख गए है।
यहां पर मैंने आपको Step by Step फोटो के साथ बताया है की आप Gmail ID पर प्रोफाइल फोटो कैसे अपलोड कर सकते है। अगर ये जानकारी आपको पसंद आयी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook group , Whatsapp group और Other Social Media पर इसे शेयर कर दें, जिससे की यह जानकारी और लोगों तक पहुंच सके।
The style of your writing is enthralling and the information well-written and clearly presented. Thank you for sharing this valuable piece!