Tue. Oct 3rd, 2023

CCC Certificate Download & Validate the Signature : सीसीसी की परीक्षा देने के बाद अभ्यर्थियों के मन में चिंता रहती है की वे CCC Certificate Download & Validate the Signature कैसे करें आज मैं आपको CCC Certificate & Validate the Signature के बारे में विस्तारपूर्वक बताऊँगा, यदि आप इन प्रक्रमों को विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा अवश्य पढ़े।

 

CCC Certificate & Validate the Signature के बारे में संक्षिप्त विवरण

  • भर्ती बोर्ड का नाम NIELIT
  • कोर्स का नाम CCC (Course on Computer Concept)
  • आधिकारिक वेबसाइट https://student.nielit.gov.in/

 

How to Download CCC Certificate

CCC Certificate Download करने के के लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं-

  • सर्वप्रथम सीसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • उसके बाद आप दाहिनी तरफ नीचे की ओर देखेंगे तो आपके सामने “Download certificate” दिखाई देगा।
  • उस पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आप सर्टिफिकेट टाइप,कोर्स फॉर,वर्ष,महीना रोल
  • नंबर,जन्म तिथि और कैप्चा दर्ज कर “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • इसके आप ई -मेल या मोबाइल नंबर द्वारा वेरीफाई करना होगा, फिर आप “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपका रिज्लट डाउनलोड हो जाएगा।
  • Validate the Signature कैसे करें
  • Validate the Signature करने के लिए आप निम्लिखित चरणों का पालन कर सकते हैं –

 

  • केवल इंटरनेट एक्सप्लोरर में प्रमाणपत्र डाउनलोड करें और पीडीएफ फाइल को सेव करें।
    • पीडीएफ फाइल खोलें और Validity Unknown दिखाने वाले Question Mark पर राइट क्लिक करें।
    • “Show Signature Properties” पर क्लिक करें।
    • “Show Signer’s Certificate” पर क्लिक करें और ट्रस्ट चुनें।
    • • “Add to Trusted Identities” क्लिक करें और Ok बटन पर क्लिक करें।
    • नई विंडो के सभी चेक बॉक्स को टिक करके Click OK बटन पर क्लिक करें।
    • Validate Signature पर क्लिक करें और Close पर क्लिक करें, सिग्नेचर ग्रीन चेकमार्क से वैलिड हो जाएगा।

नीचे दिए गए स्क्रीन शॉट्स में बताए गए चरणों का पालन करें (यदि अभी भी मान्य नहीं हो रहा है तो इन चरणों का पालन करें )

आशा है आपको हमारे द्वारा दी गई यह जनकारी आपको पसंद आयी होगी, इससे जुडी और जानकारी के लिए आधिकारिक  वेबसाइट पर विजिट करें। https://student.nielit.gov.in/

One thought on “ccc kaise kare ccc ki kitani fees lagati hai”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *