Wed. Nov 29th, 2023

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि सीसीसी का Cerificate कैसे Download करे और CCC Certificate में E Signature Validate कैसे करे |

CCC Certificate Download & Validate the Signature : सीसीसी की परीक्षा के समापन के अभ्यर्थियों के मन में चिंता रहती है की वे CCC Certificate Download & Validate the Signature कैसे करें आज मैं आपको CCC Certificate & Validate the Signature के बारे में विस्तारपूर्वक बताऊँगा, यदि आप इन प्रक्रमों को विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा अवश्य पढ़े।

CCC e Certificate & Validate the Signature के बारे में संक्षिप्त विवरण
भर्ती बोर्ड का नाम NIELIT
कोर्स का नाम CCC (Course on Computer Concept)
आधिकारिक वेबसाइट https://student.nielit.gov.in/
How to Download CCC Certificate
CCC Certificate Download करने के के लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं-

  CCC का Certificate कैसे डाउनलोड करे   

Step.1 सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र ओपन कर ले, जैसे क्रोम, मोर्जिला, याहू etc. ब्राउज़र को ओपन करने के बाद उसमें CCC Certificate Download kasie kare by Hindi Society लिख कर सर्च करे | या आप डायरेक्ट ऑफिसियल Nielit की साईट पर भी जा सकते हैं |  NIELIT की Official Website Click Here

Step.2 ऑफिसियलवेबसाइट पर आने के बाद आपको वहां बहुत सारे आप्शन दिखाई देंगे जहाँ आपको डाउनलोड सर्टिफिकेट Download Certificate के Option पर क्लिक कर देना है |  

Step.3 Download Certificate के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नयी विंडो ओपन होगी जो कुछ इस प्रकार की होगी |

  • A) Select type of Certificate सबसे पहले आपको Regular Certificate के आप्शन को select कर लेना है | 
  • B) Course For आप्शन में आपको Course on Computer Consepts (CCC) को select करना है |
  • C) Year आप्शन मेंआपको Exam Year परीक्षा वर्ष डालना है | 
  • D) Month इस आप्शन में आपको एग्जाम महीना select कर लेना है जिस महीने में आपने Exam दिया था |
  • E) Roll No /Registraition No. इस आप्शन में आपको अपना रोल नंबर डाल देना है | 
  • F) Student DOB इस आप्शन में आपको अपनी जन्तिथि डाल देनी है | 
  • G) Captcha Image इस आप्शन में आपको एक कैप्चा इमेज Captcha Image दिखाई (Show) दे रहा होगा | जिसे आपको 
  • Captcha Code में डालकर सबमिट Submit पर क्लिक कर देना है |
  • Submit पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Get Verification Code onशो हो जायेगा | 
  • H) Get Verification Code on इस आप्शन में आप अपना मोबाइल नंबर डालकर Submit पर क्लिक कर दीजिए | क्योंकि  इस आप्शन में आपको मोबाइल नंबर से OTP वेरिफिकेशन कराना होता है |   

Step.4 मोबाइल नंबर से OTP वेरीफाई कराने के बाद आपका Cerificate दिखाई देने लगेगा 

Step.5 सर्टिफिकेट के नीचे आपको Download Certificate का आप्शन दिखाई दे रहा होगा इस पर क्लिक करके आप आपना CCC Cerificate Download कर सकते है |

आशा है आपको हमारे द्वारा दी गई यह जनकारी आपको पसंद आयी होगी, इससे जुडी और जानकारी के लिए अधियकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *