'पीतल नगरी' के नाम से किस शहर को जाना जाता है? Hindi Society

Pital nagari 


सामान्य ज्ञान सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है यदि आप किसी भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा या अन्य परिक्षों की तैयारी कर रहे हैं तो आप हिंदी सोसाइटी के साथ फ्री में जुड़कर अपनी किसी भी परिक्षों की तैयारी कर सकते हैं। 


Q.  पीतल नगरी के नाम से किस शहर को जाना जाता है?  

Pital Nagari ke naam se kis shahar ko jana jata hai?

A)  मुरादाबाद 

B)  फिरोजाबाद 

C)  अलीगढ़ 

D)  गुरुग्राम 

 Current Answer:- मुरादाबाद  


यूपी के मुरादाबाद शहर को पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है। क्योंकि इस शहर में पितलों से बने बर्तन, मूर्तियां व अन्य सजावटी सामानों, कलाकृतियों का कारोबार बड़े पैमाने पर किया जाता हैं। यहां के पीतल से बने हस्तनिर्मित उत्पादकों की ख्याति देश - विदेश में बहुत ही ज्यादा है। मुरादाबाद शहर को प्राचीन समय में पीतलनगरी के नाम से जाना जाता था? अब भी इस शहर को धीरे धीरे पीतलनगरी के नाम से पहचाना जा रहा है। मुगलकाल में शाहजहां के तीसरे पुत्र मुराद के नाम पर इस शहर का नाम मुरादाबाद रखा गया। मुरादाबाद में आज भी एक विशेष स्थान को पीतलनगरी के नाम से जाना जाता है।  


Useful For Exam:- बैंक, रेलवे, पुलिस, लेखपाल, यूपीएससी, एसएससी, बीएड, सूपर टेट, टेट इत्यादि। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ